IERT-2018 प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित नवीनतम जानकारी SMS के द्वारा पाने के लिए अपना नाम एवं मोबाइल नंबर शेयर करें
IERT, 1955 में Civil Engineering School के नाम से प्रारंभ हुआ था, जो 1962 में Allahabad Polytechnic के रूप में विकसित हुआ I अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण तकनीकी क्षेत्र के उत्थान में संस्थान के उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए सरकार द्वारा 1981 में इसको “Institute of Engineering & Rural Technology (आई.ई.आर.टी.)” के नाम से विभूषित किया गया I अगले ही वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संस्थान को स्वायत्त संस्थान (Autonomous Institute) की उपाधि प्रदान की गयी I
उच्च मानकों का पालन करते हुए IERT ने अपने आपको डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रोग्राम संचालित करने वाले एक प्रमुख संस्थान के रूप में स्थापित किया है I एक स्वायत्त संस्थान के रूप में IERT अपनी परीक्षा स्वयं संचालित करती है एवं डिप्लोमा प्रदान करती है I संस्थान द्वारा स्थापित उत्कृष्ट रिकॉर्ड के कारण राज्य सरकार एवं AICTE के द्वारा 2001 में संस्थान को डिग्री कोर्स प्रारंभ करने के लिए अधिकृत किया गया I
Branches
Diploma in Plastic Technology
Diploma in Electrical Engineering
Diploma in Electronics Engineering
Diploma in Instrumentation & Control Engineering
Diploma in Civil Engineering with specialization in:
Civil Engineering
Construction Technology
Public Health Engineering
Diploma in Mechanical Engineering with specialization in:
Power Plant Engineering
Production Engineering
Automobile Engineering
Tool Engineering
Refrigeration & Air Conditioning Engineering
Tube-well Engineering
शक्ति कोचिंग
IERT में लगातार 10 वर्षों से टॉपर देने वाला उत्तर प्रदेश का एकमात्र संस्थान
IERT/Polytechnic का नया बैच 16 एवं 18-जुलाई से प्रारंभ, सुबह 7-10 एवं शाम 4-7, निःशुल्क टेस्ट सीरीज साथ
संपर्क करें सिटी हॉस्पिटल कैम्पस, जार्ज टाउन, इलाहाबाद 9335154592
Download Polytechnic-2018 Exam Answer Key (Group-A)
Download Polytechnic-2018 Exam Answer Key (Group-E1)
विज्ञान एवं गणित विषय के साथ हाईस्कूल माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश अथवा समकक्ष परीक्षा (सी.बी.एस.ई./ आई.सी.एस.ई.) या अन्य राजकीय बोर्ड द्वारा उत्तीर्ण हो, ऐसे अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं I जिन अभ्यर्थियों ने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी है वे छात्र-छात्राएं भी परीक्षा में बैठ सकते हैं; इस शर्त के साथ कि काउंसलिंग के समय तक हाईस्कूल उत्तीर्ण का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा I तीन वर्षीय 6 सेमेस्टर इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी डिप्लोमा के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है परन्तु न्यूनतम आयु सीमा 1 जुलाई 2018 को 14 वर्ष होनी चाहिए I
अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए कोई विशिष्ट आरक्षण कोटा नहीं है, तथापि उन्हें संस्थान में प्रवेश उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इर्धारित नियमों के अनुसार उस स्थति में दिया जा सकेगा जबकि उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी प्रवेश हेतु उपलब्ध न हों I
Copyright © Shakti Coaching